DURG BREAKING: ED की टीम ने ड्राइवर के घर मारा छापा, मिला 5 करोड़ रुपये नगद, वैशाली नगर के नेताओं से संबंध होने की बात आई सामने…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है। ईडी की टीम ने दुर्ग जिले में रेड मारी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर में छापेमारी कर करोड़ों नगदी जब्त किया है। ईडी की इस करवाई को महादेव सट्टा एप से जोड़कर देखा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर असीम दास के घर से कई बोरों में करोड़ों रुपए कैश मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। असीम दास का वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में बाहुबली नेताओं से संबंध होने की बात सामने आई है।औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ड्राइवर असीम दास के घर ईडी का सर्च ऑपरेशन पिछले साढे 5 घंटे से जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस सर्च ऑपरेशन में अभी तक ईडी को घर के गोपनील स्थान दीवान के अंदर पलंग के नीचे एवं वॉशरूम से बोरों में भर भर कर ₹500 रुपए के नोट के बंडल मिले हैं। जिसमें करोड़ों रुपए कैश मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ड्राइवर के घर से इतनी भारी मात्रा में कैश मिलने का पहला मामला सामने आया है। ड्राइवर असीम दास का क्षेत्र के ही बड़े नेता से संबंध होने की बात भी सामने आई है और संभावना व्यक्त की गई है कि कैश भी इसी नेता का हो सकता है।

ED पहुंची तो घर पर लगा था ताला

ED दिल्ली की टीम को असीम दास के पास भारी मात्रा में कैश होने की क्लू दिल्ली से ही हाथ लगा था। इसके बाद ही ईडी की टीम कल दोपहर को ही वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच गई थी। परंतु असीम दास के घर पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों के मुताबिक 3:30 बजे के करीब परिवार सहित असीम दास कुछ बैग लेकर घर से बाहर निकाला था। ईडी की टीम द्वारा पड़ोसियों को गवाह बनकर घर के अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर प्रवेश करते ही ईडी को घर के फर्नीचर दीवान पालग एवं वॉशरूम में बैग एवं बोर दिखे, जिसे खोलकर पड़ताल करने पर पाया कि 500 – 200 के नोटों के बंडल से बैग एवं बोरे भरे पड़े थे। जहां ED की टीम ने लगभग 5 करोड़ रुपये नोट बरामद किया है। ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 आधिकरी शामिल हैं।

 

रीसेंट पोस्ट्स