ईडी ब्रेकिंग न्यूज: महादेव सट्टा मामले में सौरभ चंद्रकर के एकाउंटेंट समेत 4 पुलिस वाले गिरफ्तार
चिन्तक| महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्लिकेशन के मामले में, दिल्ली एयरपोर्ट से रविवार को नीतिश दीवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था और वहां पर उसे धरदबोचा गया। आपको बता दें कि आरोपी नीतीश के खिलाफ एलओसी लेटर जारी किया गया था।
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को दी, और वहां से उसे अभी हाल ही में रायपुर ईडी दफ्तर में पहुंचाया गया है। नीतिश के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक एकाउंटेंट है और सौरभ चंद्राकर के महादेव एप से आई इनकम की हिसाब-किताब रखता था। उससे कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की चर्चा हो रही है।
एक और चौंकाने वाली खबर यह है कि ईडी ने दुर्ग पुलिस में हवलदार विजय पांडेय और आरक्षक सहदेव यादव के साथ दुर्ग ट्रैफिक एएसआई विनोद सिंह यादव और दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक वीरनारायण सिंह को भी ईडी ने आज हिरासत में ले लिया है। ईडी जबकर रिमांड के दौरान भीम से हुई पूछताछ में महादेव ऑनलाइन सट्टा में इनकी संलिप्तता का खुलासा किया है।
रायपुर पुलिस ने एक बयान में बताया है कि छत्तीसगढ़ में महादेव एप के खिलाफ 36 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, जिसमें 235 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से आरोपियों में सौरभ चंद्राकर-रवि उप्पल, हवलदार विजय पांडेय और आरक्षक सहदेव यादव के साथ दुर्ग ट्रैफिक एएसआई विनोद सिंह यादव और दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक वीर नारायण सिंह भी शामिल हैं। ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के बाहर, इस मामले में कटनी, अनूपपुर, विशाखापटनम, उड़ीसा, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र, आदि राज्यों और शहरों में भी रेड कार्यवाही की गई है, और वहां के पैनल ऑपरेटर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। अब तक 235 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।