पार्ट टाइम जॉब के बहाने गुमराह कर MBA स्टूडेंट से 1 लाख 99 हजार रुपये की ठगी
रायपुर । रायपुर के राखी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम की एमबीए स्टूडेंट के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। एक साइबर ठग ने छात्रा को पहले मैसेज भेजकर पार्ट टाइम जॉब के बहाने गुमराह किया। ठग ने उसे शुरुआत में पहली कमाई के बहाने 500 रुपए भी भेजे। उसके बाद उसने छात्रा से करीब 1 लाख 99 हजार रुपए वसूल कर लिए।
पीडि़ता समीक्षा सिंह ने राखी थाना में एफआईआर दर्ज कराई कि वह नवा रायपुर के चेरिया स्थित आईआईएम कॉलेज में एमबीए फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट है। उसने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को शाम साढ़े 8 बजे के करीब एक पार्ट टाइम जॉब का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। उसने इस मैसेज में दिए निर्देश के अनुसार टेलीग्राम पर जाकर एडदरेड मरीना361 आईडी में बात की।
ये फर्जी आईडी ऑनलाइन ठग की ही थी।ठग ने समीक्षा से कहा कि वह डीजी फ्लिपकार्ट में जाकर प्रोडक्ट को ऐड टू कार्ट करे। हर एक प्रोडक्ट का उसे 50 रुपए मिलेगा। जिसके बाद पीडि़ता ने ठीक वैसा ही किया। फिर ठग ने उसके खाते में 500 रुपये पहली कमाई के रूप में भेजे। जिसके बाद पीडि़ता ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आ गई।
इसी बीच ठग ने पीडि़ता को 10 हजार रुपए भेजने पर 13 हजार रुपए मिलने का लालच दिया। उसने ये रुपए भेज दिए। इसी तरह ठग ने अलग-अलग बहाने से पीडि़ता से करीब 1 लाख 99 हजार रुपये वसूल लिए। उसे कुछ भी रिटर्न नहीं दिया। इसके बाद पीडि़ता को ठगी का एहसास हुआ। तो उसने राखी थाने में जाकरएफआईआर दर्ज कराई।