EVM सुरक्षा: स्ट्रांग रूम में 200 जवानों की तैनाती, 40 से ज्यादा CCTV कैमरों से निगरानी

रायपुर| चुनाव परिणामों के आगामी घोषणा से पहले, न्यू इंजीनियरिंग कॉलेज, सेजबहार, ने स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा को मजबूत बनायी है। इसके साथ ही, कॉलेज परिसर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और तीन लेयरों में सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए गए हैं।

स्ट्रांग रूम के अंदर CISF के जवानों की ड्यूटी लगाई है। उनकी एक कंपनी वहां तैनात हैं। दूसरे लेयर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान और बाहर तीसरे लेयर में जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। सभी जवान तीन शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे है। स्ट्रांग रूम के अंदर सीआईएसएफ के जवानों की ड्यूटी है और तीन लेयरों में विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। पूरे कैंपस में 200 जवानों की ड्यूटी है और 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है।

इसके अलावा बीजेपी-कांग्रेस के कुछ प्रत्याशियों के एजेंट भी सीसीटीवी कैमरों से इसकी निगरानी कर रहे हैं। क्योंकि इसकी एक स्क्रीन कॉलेज परिसर के बाहर भी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है, और मतगणना के दिन केवल प्रवेश पास व्यक्तियों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी।