12 साल की बच्ची ने की आत्महत्या की कोशिश, वजह जानकर रह जाएंगे दंग…

BeFunky-design-20-1-1-1024x576

बस्तर| अपने ही परिवार से नाराज होकर परिवार की डांट को गंभीर मानकर एक नाबालिक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसे गंभीर अवस्था में जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज जारी है।

पारिवारिक कलह के बाद नाबालिक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसे परिजन ने 16 नवंबर की रात गंभीर अवस्था में सुकमा अस्पताल में ले गए। बच्ची को फांसी लगाने के कारण ब्रेन में सांस नहीं पहुंच रही थी, जिससे डॉक्टर ने डैमेज होने की बात कही है। बच्ची को शिशुरोग वार्ड में भर्ती कराया गया है, और उसे स्वास्थ में सुधार के बाद 19 नवंबर को डिस्चार्ज किया गया है। परिजनों और नाबालिक को इस तरीके का कदम नहीं उठाने की सलाह और समझाइश भी दी गई है।

रीसेंट पोस्ट्स