पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास, 26वीं बार जीता वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब

न्यूज रूम| भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में इतिहास रच दिया| पंकज आडवाणी ने फाइनल में 2018 के विश्व चैंपियन और हमवतन सौरव कोठारी को 1000–416 हराते हुए 26वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है|

बता दें कि इससे पहले पंकज आडवाणी ने सेमीफाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था| वर्ल्ड बिलियर्ड्स और स्न्कूर के 26 बार के चैंपियन पंकज ने सेमीफाइनल में रूपेश शाह को मात दी थी| इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी| पंकज ने रूपेश को 900-273 से हराया था| वहीं सौरव कोठारी की बात करें तो उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में ध्रुव सितवाला को हराया था| कोठारी ने इस मुकाबले में 900-756 की रोमांचक जीत हासिल की थी|

आडवाणी ने जीत के बाद कहा “मैं पहले भी जीत चुका हूं इसलिए मुझे इस अहसास के बारे में पता है लेकिन वर्ष दर वर्ष कई बार इसे जीतना कौशल, शरीर और दिमाग पर की गई घंटों की कड़ी मेहनत को सही साबित करता है| मेरे लिए निरंतरता सफलता की कुंजी है और देश के लिए विश्व खिताब जीतने को लेकर मैं सबसे अधिक प्रेरित होता हूं”|