बायजू को 9000 करोड़ का नोटिस जारी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

शेयर करें

न्यूज रूम| प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक बायजू रवींद्रन और थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन किया है, जिसके चलते उन्हें 9 हजार करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है| आपको बता दें कि बायजू ने इस नोटिस से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था, लेकिन ईडी ने मंगलवार 21 नवंबर को नोटिस की पुष्टि की|

इसी साल अप्रैल 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया था कि उसने थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त कर लिया है| यह भी आरोप लगाया गया कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020 से 2021 के लिए अपने वित्तीय विवरण तैयार नहीं किए हैं| न ही खाते का ऑडिट किया गया है, जो बहुत महत्वपूर्ण है| निजी व्यक्तियों द्वारा कई शिकायतें की गईं, जिसके बाद तलाशी शुरू हुई और फिर बायजू के सीईओ रवींद्रन को भी कई समन जारी किए गए, जो कभी ईडी के सामने पेश भी नहीं हुए थे|

हालांकि, जब खोजा गया तो पता चला कि कंपनी को साल 2011 से 2023 तक करीब 28 हजार रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला| इसे लेकर जांच एजेंसी का कहना है कि इस दौरान करीब 9,754 करोड़ रुपये का निवेश हुआ| एफडीआई के नाम पर विदेश भेजा गया| वहीं, ईडी का आरोप है कि कंपनी ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपये दिखाए, लेकिन इसमें विदेशी न्यायक्षेत्रों में पैसा भेजना भी शामिल था| जानकारी के लिए बता दें कि बायजू एक ई-लर्निंग कंपनी है जिसकी स्थापना रवींद्रन बायजू ने अपनी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ मिलकर की थी|

You cannot copy content of this page