अवैध संबंध को छुपाने की थी हत्या, आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
जांजगीर चांपा| हत्या के मामले में कोर्ट ने 2 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है| साथ ही एक लाख रुपए का अर्थ दंड भी सुनाया है| यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश जून ने सुनाया|
बता दें कि 15 फरवरी 2022 को बलौदा थाना के भिलाई गांव में राजेश देवांगन की हत्या हुई थी| अवैध संबंध को छुपाने युवती ने रिश्तेदार के साथ वारदात को अंजाम दिया था| आज इस मामले में हत्या करने वाले आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई|
आरोपी रेशमा और रिश्तेदार रथ राम ने मिलकर राजेश देवांगन की हत्या की थी| बताया जा रहा कि राजेश देवांगन और रेशमा के बीच अवैध संबंध था| राजेश रेशमा को रोज मिलने बुलाता था और नहीं आने पर रेशमा के परिजनों को बताने की धमकी देता था| राजेश की प्रताड़ना से तंग आकर रेशमा ने रिश्तेदार रथ राम के साथ मिलकर टंगिया से मारकर राजेश की हत्या की थी|