पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अपनी मूंछ कटाने वाले बयान पर बोले, मैं अपने बयान पर कायम, बशर्ते…
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार मिली है| 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों में 68 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी लेकिन इस बार 35 पर ही सिमट गई| भाजपा 54 में जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है| वहीं चुनाव जंग के बीच भूपेश सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत ने एक बयान दिया था कि अगर कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तो वह अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे| बीजेपी के जीत के बाद भाजपा नेता लगातार उन्हें मूंछ मुड़वाने की बात याद दिला रहे हैं| इस बीच आज अमरजीत भगत ने मूंछ पर कैंची चलवाते हुए बयान दिया है| उन्होंने कहा कि अपनी मूंछ कटवाने वाले बयान पर कायम हूं| प्रधानमंत्री मोदी को पहले अपना वादा पूरा करना चाहिए|
अमरजीत भगत ने बाल और मूंछ कटवाते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा लाने के लिए इस तरह की बात होते रहती है| प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी के दौरान कहा था कि 50 दिन में अगर मेरा निर्णय गलत हो गया तो मुझे किसी भी चौराहे पर लटका देना| सरकार नहीं बनने का दुख है| जनता ने चूक कर दी है| यहां के कृषि की अर्थव्यवस्था जो यही से बढ़ रही वो अब पीछे जा रही है|
चुनाव के दौरान हर मंचों पर बीजेपी के नेता छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाते थे| अमरजीत भगत ने कहा कि ये तो शुरुआत है आगे क्या क्या होता है देखिए| जिसका काम हो जाता है उसकी चर्चा ये लोग नहीं करते| पहले फोटो का उपयोग करते थे अब वो दिखाई नहीं दे रहा|
मुख्यमंत्री पद को लेकर हो रही लेटलतीफी पर अमरजीत भगत ने कहा कि उनके दल की बात है| मैं आदिवासी होने के नाते चाहता हूं किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाए| सरगुजा और बस्तर ने खूब समर्थन किया ये भी आदिवासियों का समर्थन करें|
बुलडोजर से हो रही कार्रवाई पर अमरजीत भगत ने कहा कि ये तो हर सरकार की प्राथमिकता और काम करने का शैली होता है| सरकार गठन से पहले लोगों के ठेले और आशियाने उजाड़े जा रहे हैं| एक डर पैदा करने की शुरुआत है जिन पर कार्रवाई हो रही उनको नोटिस देना चाहिए, उनका व्यवस्थापन होना चाहिए|