भाजपा के नये चेहरों ने वोरा व साहू को राजनीति से किया रिटायर, दुर्ग जिले को मिल सकता है प्रदेश मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व

दुर्ग (चिन्तक)। राज्य में सत्तासीन भाजपा सरकार में दुर्ग जिले को भी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिल सकता है। जिले की छह विधानसभा की सीटों में चार में भाजपा के विधायक चुनकर आये है। इससे पहले भी भाजपा की तत्कालीन सरकार में दुर्ग जिले से हेमचंद यादव व प्रेम प्रकाश पांडे को मंत्रिमंडल में लिया गया था। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी दुर्ग जिले से दो विधायक को मंत्रिमंडल में अवसर मिल सकता है।

यहां गौरतलब है कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित चंद्राकर विधायक निर्वाचित हुए है। उन्होने कांग्रेस के कद्दावर नेता और सरकार में गृहमंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को हराया है। ताम्रध्वज साहू का नाम राज्य में कांग्रेस की सरकार के सत्तासीन होने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में भी चला था।

श्री साहू इससे पहले भी विधायक व सांसद रह चुके है और वर्तमान मेें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य है। श्री साहू ने इस बार का चुनाव कार्यकर्ताओं को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए लड़ा था और जगह जगह दिए बयान में उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दुर्ग ग्रामीण से लडऩे पर उन्हें पराजित कर देने की बात कही थी। यह अलग बात है कि मोदी के एक सिपाही ने उन्हें बड़ी पटखनी दे दी है। ललित चंद्राकर कांग्रेस के मजबूत नेता को हराकर मंत्री पद की दौड़ में शामिल हो गए है।

दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के उर्जावान युवा और नये चेहरे के रूप मेंं सामने आए गजेन्द्र यादव ने 48 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीतकर वोरा परिवार की साठ साल की राजनीति पर विराम लगा दिया है और दुर्ग जिले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अरूण वोरा इस चुनाव में सातवीं बार उतरे थे। उन्हें चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है।

अरूणवोरा कांग्रेस सरकार में वेयर हाउस के चेयरमेन थे। तीसरी बार जीतकर सरकार बनाने की स्थिति में मंत्री बनने वाले थे लेकिन गजेन्द्र यादव ने उन्हें शहर के मुस्लिम बहुल दो वार्ड को छोड़कर शेष 58 वार्डो में बुरी तरह पराजित किया है। श्री यादव भी मंंत्री पद की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।

अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में डोमलाल कोर्सेवाड़ा दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए है। उन्होनेे इस चुनाव में भिलाई-3 चरौदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे को पराजित किया है। श्री कोर्सेवाड़ा अनुभवी होने के साथ साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी है इसलिए मंत्रिमंडल में इनका भी दावा माना जा रहा है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से रिकेश सेन विधायक निर्वाचित हुए है।
उन्होने स्व. वासुदेव चंद्राकर के परिवार से जुड़़े और लक्ष्मण चंद्राकर के दामाद मुकेश चंद्राकर को पराजित किया है। मुकेश चंद्राकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद के प्रत्याशी थे। रिकेश सेन भी कतार में शामिल हो गए है। अब देखना यह है कि प्रदेश मंत्रिमंंडल में दुर्ग जिले से किन किन विधायकों को शामिल होने का अवसर मिलता है।