पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस, स्कूल से लौट रहे छात्र पर किए थे जानलेवा हमला

रायपुर । रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. प्रकाश काडू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह गली नं. 04 महात्मा गांधी नगर अमलीडीह रायपुर में निवास करता है एवं प्राइवेट मे एकाउंटेन्सी का काम करता है।

प्रार्थी का बेटा तनमय काडू दिनांक 27-11-2023 को ट्यूशन पढकर अपने घर जा रहा था कि टैगोर नगर चौक से एक ड्यूक बाईक तथा एक स्कूटी सवार कुछ लडके तन्मय काडू के पीछे पीछे आये और अपने बाईक को आगे कर देते थे जिन्हे प्रार्थी का बेटा कैसे बाईक चलाते हो बोलने पर मदर टेरेसा वृद्व आश्राम के सामने टैगोर नगर रायपुर पास लडके प्रार्थी के बेटा को रोक लिये और अश्लील गाली देते हुए खींचकर बाईक से उतारे एवं मार पीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखें चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गए, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 458/23 धारा 341, 294, 506, 324, 307, 34 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजो का अवलोकन करने के साथ ही मोटर सायकलो के नम्बरों के आधार पर लड़को की पहचान मौदहापारा निवासी हर्ष कोसले, अभय रक्सेल एवं रवि रक्सेल के रूप में की जाकर आरोपियो की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी हर्ष कोसले, अभय रक्सेल एवं रवि रक्सेल को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरो्पियो में 01. हर्ष कोसले पिता जागेश्वर कोसले उम्र 18 साल निवासी मरही माता मंदिर के पास मौहदापारा थाना मौदहापारा रायपुर।02. अभय रक्सेल पिता भारत रक्सेल उम्र 19 साल निवासी मरही माता मंदिर के पास मौहदापारा थाना मौदहापारा रायपुर है। . रवि रक्सेल पिता राज रक्सेल उम्र 19 साल निवासी मरही माता मंदिर के पास मौहदापारा थाना मौदहापारा रायपुर।