दो वक्त की रोटी के इंतजाम में लगे, बुजुर्ग दंपत्ति को मकान और दुकान एलॉट

भिलाई| नेहरू नगर गार्डन के पास गरीबी में ठेला खोमचा लगा कर दो वक्त की रोटी के इंतजाम में लगे भिलाई के एक बुजुर्ग दम्पत्ति के लिए आज का दिन जिंदगी भर की सुनहरी याद बन गया, दरअसल जनसंपर्क में निकले वैशाली नगर विधायक अचानक एक ठेले पर रूके जिसे त्रेहान दम्पत्ति लगाए हुए थे। यहां उन्होंने देखा कि दम्पत्ति कढ़ी चावल बना कर लोगों को भोजन कराते हैं और इससे इकट्ठे हुए रूपये से खुद भी दो वक्त की रोटी जुटा लेते हैं।

विधायक ने कढ़ी चावल खाने की इच्छा जताते हुए वहीं गाड़ी रूकवाई और आर्डर कर कढ़ी चावल खाने लगे। बात ही बात में युवा विधायक रिकेश ने बुजुर्ग दम्पत्ति को इस उम्र में पूरी शिद्दत से मेहनत करते देख उनका हाल-चाल जानने बातचीत का सिलसिला भी शुरू किया तो उनके जीवन की कठिनाइयां और कड़े परिश्रम का किस्सा सुन विधायक के कढ़ी चावल से बने हाथ अचानक रूक गए। उन्होंने तत्काल मौके पर अधिकारियों को फोन कर बुलाया और इस बुजुर्ग की सहायता स्वरूप प्रशासनिक अधिकारियों से पहल कर उन्हें तत्काल घर और दुकान एलॉट करवाया। यह सब देख जीवन में दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजेहद में जुटे त्रेहान दम्पत्ति के माथे की गहरी शिकन अचानक उनके चेहरे पर सहज ही मुस्कान बन कर बिखर गई। उनकी आंखों में ख़ुशी के आंसू यकीनन विधायक रिकेश लिए सच्ची दुआ बन झलकने लगे। बस फिर क्या सबकुछ स्वप्न से लगने वाले मंजर को यकीन में बदलते हुए विधायक रिकेश ने उन्हें केवल इतना ही कहा कि मैं कुछ नहीं कर रहा, यही तो मोदीजी की गारंटी है। जिस जनता ने मोदीजी और भाजपा के लिए मुझे जिताया है, उनकी सेवा करना ही मेरा काम है और मैं करूंगा भी।