लॉकडाउन में पिता लालू को याद कर भावुक हुए तेज प्रताप, वीडियो शेयर कर बोले- मिस यू पापा

0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान, लोगों से पहले की तरह ही घरों में रहने के लिए और बच्चों एवं बुजुर्गों का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है। इस बीच, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव को याद करते हुए भावुक हो गए।

उन्होंने ट्विटर पर शेयर किए एक वीडियो में कहा कि लॉकडाउन है, सब बच्चे अपने माता-पिता के साथ इस मुश्किल वक्त में घर में हैं। ऐसे में मुझे अपने पिता की बहुत याद आ रही है। तेज प्रताप यादव ने पिता लालू यादव को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा- पापा हमें पूरे बिहार को आपकी जरूरत है।। मिस यू पापा। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपने पिता को याद किया। फिलहाल, चारा घोटाला मामले में 14 साल कैद की सजा पाने वाले ) राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है।

तेज प्रताप यादव वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आज मुझे अपने पिता की बहुत याद आ रही है, क्योंकि सबके पिता लॉकडाउन में अपने बच्चों के साथ हैं। ऐसे में मुझे अपने पिता की बहुत याद आ रही है। पता नहीं, पापा को वहां खाना मिलता है या नहीं, कैसे रहते होंगे, क्या करते होंगे। अभी तो मैं वहां जा भी नहीं सकता। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि मेरे पिता जल्द से जल्द वापस आ जाएं। इस दौरान, तेजप्रताप अपने पिता को याद कर भावुक हो गए।

इस बीच, चारा घोटाला मामले में 14 साल कैद की सजा पाने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को परोल पर रिहा कराने की जुगत मे जुटी झामुमो नीत झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य के महाधिवक्ता को मंत्रिमंडल की बैठक में बुलाकर इस पर विस्तार से चर्चा की। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस कोटे के मंत्री कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अपनी पूर्व की घोषणा के अनुरूप प्रसाद को पैरोल पर रिहा करने का प्रस्ताव रखा जिसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल राज्य के महाधिवक्ता को वहीं बुलाया और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। लेकिन इस मुद्दे पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स