BREAKING NEWS: राजस्थान के CM सुरक्षा में लापरवाही…

न्यूज़ रूम| सीएम की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है| राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार प्रदेश के दौरे पर भरतपुर होते हुए गोवर्धन के लिए निकले| इसमें सुरक्षा में भारी लापरवाही दिखी| मंगलवार देर शाम सीएम गोवर्धन जा रहे थे तो डीग के पूंछरी में उनकी गाड़ी नाले में घुस गई|

हालांकि सीएम को चोट नहीं आई| उन्हें दूसरी गाड़ी में जाना पड़ा| दरअसल, सीएम की गाड़ी का पहिया पूछरी में अचानक नाले में फंस गया, जबकि काफिले में आगे की गाड़ियां कहीं से आसानी से निकल चुकी थीं| फिर फंसी गाड़ी निकालने के दौरान असंतुलित हो गई और अंदर की तरफ फिसल गई| यह देख सुरक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया| वे दौड़कर आए तो सीएम सुरक्षित थे| तब उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने उतारकर दूसरी गाड़ी से आगे भेजा|

मुख्यमंत्री शर्मा के साथ मौजूद भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह ने मीडिया को बताया कि सड़क काफी छोटी थी| नाली भी नई बनी थी, इस कारण मुख्यमंत्री की गाड़ी का एक पहिया उसमे चला गया| उन्होंने कहा कि यह एक हादसा था, किसी को भी चोट नहीं लगी है|

 

रीसेंट पोस्ट्स