अंतरिक्ष और ब्लैक होल के रहस्यों का पता लगाने ISRO ने भेजा उपग्रह, साल के पहले दिन रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2024 को इतिहास रच दिया है। सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर इसरो ने एक्सपोसैट उपग्रह को लांच किया है। इसकी मदद से ब्लैक होल के रहस्यों का पता लगाया जाएगा। सोमवार को लांच किए गए एक्सपोसैट उपग्रह सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में स्थापित हो चुका है। इस मिशन का जीवनकाल करीब 5 साल का होगा। इस उपग्रह के माध्यम से अंतरिक्ष और ब्लैक होल के रहस्यों का पता लगाया जाएगा। पोलर सैटेलाइट लांच व्हिकल ने अपने C-58 मिशन में मुख्य एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह (एक्सपोसैट) को पृथ्वी की 650 किलोमीटर निचली कक्षा में स्थापित किया है। प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती खत्म होने के बाद 44।4 मीटर लंबे राकेट ने चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर स्थित अंतरिक्ष तल से उड़ान भरी।

रीसेंट पोस्ट्स