9 लोगों ने मरते दम तक युवक को मारा, इलाज के दौरान मौत

रायपुर| राजधानी रायपुर की मंदिर हसौद थाना पुलिस ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का युवक के साथ शराब खरीदते समय विवाद हुआ था। जिसके बाद युवकों ने उसे बुरी तरह मारा था। इस मारपीट में उसे अंदरूनी चोटें आई थीं, जिसकी वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

15 नवंबर को मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना मिली कि विदेशी मदिरा दुकान नवा रायपुर में गौकरण यादव का शराब लेने की बात को लेकर विवाद हुआ है। वहां पर मौजूद एक पक्ष के 9 लोगों ने मिलकर गौकरण को डंडे और हाथ-मुक्के से बुरी तरह मारा था। आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल थे। इस मारपीट में युवक बुरी तरह से घायल हो गया था।

इस मारपीट में पीड़ित को अंदरूनी चोट आई थी। जिसका प्रारंभिक इलाज कराया गया। उसके बाद वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया। कुछ दिन बाद गौकरण को फिर से परेशानी होने लगी, तब उसे फिर से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां 19 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने युवक की मौत की वजह अंदरूनी चोट बताई थी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

इस वारदात में पुलिस ने आरोपी सुनील पाल, हरीश यादव, साहेब दास मानिकपुरी, जय प्रकाश पाल, दीपक दास मानिकपुरी, आदित्य राज कंडरा, हरीश धीवर और 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मारपीट में इस्तेमाल होने वाला डंडा भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

रीसेंट पोस्ट्स