लक्षद्वीप पर दोस्त इजरायल ने किया बड़ा ऐलान।।।

न्यूज़रूम| मालदीव सरकार में युवा सशक्तिकरण, सूचना और कला उपमंत्री मरियम शिउना के पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी करने पर अब इजरायल भी भड़क गया है। मरियम ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप जाने पर उन्‍हें ‘जोकर’ और ‘इजरायल की कठपुतली’ कह दिया था। जब इस अभद्र टिप्‍पणी का भारतीयों की ओर से जोरदार विरोध किया गया तो उन्‍होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। भारत के कड़े विरोध के बाद मालदीव की सरकार ने मरियम को निलंबित कर दिया है। अब इस पूरे विवाद में इजरायल भी खुलकर आ गया है। इजरायल ने ऐलान किया है कि वह लक्षद्वीप में कल से समुद्री पानी को साफ करने के प्रॉजेक्‍ट पर काम करने को तैयार है।

इजरायल से जोड़कर पीएम मोदी के खिलाफ टिप्‍पणी के बाद भारत में इजरायल के दूतावास ने ट्वीट करके कहा, ‘हम केंद्र की मोदी सरकार के अनुरोध पर पिछले साल लक्षद्वीप की यात्रा पर गए थे ताकि वहां पर समुद्र के खारे पानी को साफ करके उसे पीने लायक बनाया जा सके। इजरायल इस प्रॉजेक्‍ट को कल से ही शुरू करने को लेकर पूरी तरह से तैयार है।’ वहीं इजरायली दूतावास के प्रवक्‍ता गाय नीर ने ट्वीट करके कहा कि मेरी इच्‍छा है कि मैं लक्षद्वीप में छुट्टियां बिता सकूं। बता दें कि लक्षद्वीप चारों ओर से समुद्र से घिरा है और वहां पर मीठे पानी की बड़ी समस्‍या है।
इजरायल को समुद्री पानी को मीठे पानी में बदलने में महारत हासिल है। लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ाने की दिशा में यह काफी महत्‍वपूर्ण साबित हो सकता है। इससे पहले मालदीव सरकार ने रविवार को अपने तीन मंत्रियों को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के दौरान उनके खिलाफ टिप्पणी करने के कारण निलंबित कर दिया। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप को एक पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित किया और मालदीव का उल्लेख तक नहीं किया।