नया प्रीमियम स्कूटर लाने की तैयारी में होंडा
110सीसी की क्षमता का होगा नया प्रीमियम स्कूटर
नई दिल्ली । वाहन निर्माता अग्रणी कंपनी होंडा 110सीसी क्षमता वाला पावरफुल एक नया प्रीमियम स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। होंडा ऐविएटर के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस नए स्कूटर को बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने ऐविएटर स्कूटर को ऑफिशल वेबसाइट से हटा लिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कम डिमांड की वजह से होंडा ऐविएटर को बंद किया जा सकता है। होंडा का 110सीसी वाला नया स्कूटर कंपनी के नए प्लैटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसका इस्तेमाल ऐक्टिवा 125, ऐक्टिवा 6जी और डीयो स्कूटर में किया गया है। नए स्कूटर में ऐक्टिवा 6जी वाला इंजन मिलने की उम्मीद है, जो इसमें ऐक्टिवा 6जी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पावर देगा। होंडा के 110 सीसी वाले इस नए स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा डीटेल सामने नहीं आए हैं। हालांकि, यह प्रीमियम स्कूटर होगा, जिसके चलते इसमें अलॉय वील्ज, डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत ऐक्टिवा 6जी से थोड़ी ज्यादा होगी।इसमें एलईडी हेडलैम्प और पोजिशन लैम्प, मेटल मफलर प्रोटेक्टर, सीट ओपनर स्विच के साथ 4-इन-1 लॉक, फ्रंट बैग हुक, मोबाइल चार्जर, अलॉय वील्ज, फ्रंट डिस्क ब्रेक और ईक्वलाइजर के साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। होंडा ऐविएटर की बात करें, तो इस प्रीमियम स्कूटर में 109 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.94 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।