शराब दुकान में हुई दो गार्ड की हत्या के मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा । ढाई महीने पहले जिले की एक शासकीय शराब दुकान में 2 सुरक्षा गार्ड की हत्या और लूट के मामले का खुलासा हो गया है। ढाई महीने बाद अंतत: एक जवान से मिले सुराग ने आरोपियों को जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया। मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी में देशी शराब की दुकान पर चार-पांच नवंबर 2023 की रात्रि बाहर सो रहे दो सुरक्षा गार्ड यदुनंदन पटेल और जयकुमार सूर्यवंशी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की इस वारदात के बाद आरोपियों ने शराब दुकान का ताला तोड़कर काउंटर में रखे कैश और शराब की चोरी की और फरार हो गये थे।

दूसरे दिन इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा और पोटमॉर्टम कराया। मामले में एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर इस हत्याकांड को सुलझाने का निर्देश दिया गया। मामले की जांच के दोैरान पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के टॉवर लोकेशन के आधार पर 7 लाख 40 हजार मोबाइल नंबर को सर्च किया गया।

जिसके आधार पर लगभग 714 मोबाईल नंबरों को तस्दीक किया गया, साथ ही 386 सिम नंबरों का कॉल डिटेल रिकार्ड खंगाला गया। वहीं इनमें से 100 से ज्यादा व्यक्तियों का कथन भी दर्ज किया गया। बावजूद इसके हत्या का कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका।
सीसीटीवी फुटेज में मिले नकाबपोश संदिग्धों की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस लगातार इस वारदात को सुलझाने की चुनौती से गुजर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हत्यारा चेहरे में नकाब पहने हुए था और दुकान के अंदर से शराब की बोतल ले जाते दिख रहा था।

रीसेंट पोस्ट्स