नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आज
सक्ती। सरकार बदलते ही प्रदेश भर में भाजपाइयों ने कांग्रेस मुक्त नगरीय निकाय बनाने का मानो संकल्प ले लिया है। इसलिए लगातार नगरीय निकायों में जहां-जहां कांग्रेस के अध्यक्ष है, वहां अविश्वास प्रस्ताव लगाकर नगर सरकार बदलने की कोशिश की जा रही है। कई जगहों पर भाजपाई कामयाब भी हो चुके हैं। मगर कई जगहों पर कोशिश फेल हो गई है। सक्ती नगर पालिका में भी नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर संकट के बादल छाए हुए हैं। आज नगर अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर भाजपा पार्षदों के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई होनी है। सक्ती एसडीएम इस कार्यवाही को पूरी करेंगे।
आपको बता दें कि सक्ती नगर पालिका में कुल 18 पार्षद है। जिसमें से 12 कांग्रेस और 6 बीजेपी के हैं। बावजूद इसके बीजेपी पार्षदों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी खाली कराने जो दाव खेला है वो समझ से परे है। क्योंकि कांग्रेसी अध्यक्ष को अपनी कुर्सी बचाने के लिए मात्र 6 पार्षद के सपोर्ट की जरूरत और बीजेपी को 12 पार्षदों का सहयोग चाहिए। वहीं भाजपा पार्षदों का दावा है की उनके पास 12 से अधिक पार्षदों का सहयोग है।