अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले हो जाए सावधान, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की है पैनी नज़र
बिलासपुर| इंटरनेट में पोर्न वीडियो की भरमार है। जिसका असर बच्चों पर खास तौर पर पड़ता है। जैसे-जैसे समय बदल रहा है इंटरनेट में इनकी संख्या भी बढ़ती जा रही है। लगातार बढ़ रहे इस तरह के वीडियो को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन गलत काम करने वाले सक्रिय है और ऐसे में सरकार ने एनसीआरबी की टीम गठित की है।
जो बच्चो की अश्लील वीडियो अपलोड करने वालों पर कार्रवाई करती है। इसी के तहत बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले के विषय में एनसीआरबी की साइबर टीप लाइन ने इसकी जानकारी कोनी थाने को दी। इस पर कोनी पुलिस ने आइटी एक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने बच्चों से जुड़ी अश्लील वीडियो अपलोड कर दी थी। बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो की निगरानी करने वाली एनसीआरबी की टीप लाइन ने इसकी जानकारी राज्य पुलिस मुख्यालय को दी थी। राज्य पुलिस मुख्यालय से जानकारी मिलने के बाद जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की गई, तो संबंधित मोबाइल को रमतला में रहने वाला अमित कुमार डहरिया जिसकी उम्र 24 साल है वह चला रहा था। उसके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस ने एक अपील जारी की है। कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि अश्लील वीडियो से मन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है बच्चों से संबंधित वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करना गंभीर अपराध है। इसकी निगरानी केंद्रीय एजेंसी एनसीआरबी की साइबर टीप लाइन करती है। बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करते ही इसकी जानकारी साइबर टीप लाइन तक पहुंच जाती है। इससे संबंधित जांच के बाद साइबर टीप लाइन से संबंधित राज्य को सूचना भेज दी जाती है। इसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करती है।