अमेरिका में 24 घंटे में 1433 की मौत


वाशिंगटन। दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 65 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि छह लाख 25 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 40 हजार को पार कर गई है और सात लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में मौत का सिलसिला जारी, 24 घंटे में 1433 मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 42000 से अधिक। कोरोना वायरस से फ्रांस में 547 नई मौतें हुई हैं, इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 20000 पहुंच गई। अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा देश बन गया है जहां कोरोना की वजह से 20000 से अधिक मौतें हुई हैं।
दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 1.65 लाख के पार
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 165,216 हो गई। एएफपी द्वारा संकलित, आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक 193 देशों में 2,403,410 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है जिनमें से 5,37,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर जारी आंकड़े वास्तविक संक्रमितों का महज एक हिस्सा है क्योंकि कई देश केवल अधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं।