शेयर बाजार में दौेड़ रही है बिग बुल अंकित की रेलवे एक्सप्रेस
आने वाले चुनाव से पहले सारे निवेशकों की नजर इस वक्त, शेयर बाजार में टिकी हुई है। वहीं पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में भारतीय सरकारी कंपनियों ने सबको चौका दिया है सारे के सारे सरकारी पीएसयू कंपनियों के स्टॉक रिकॉर्ड ऊँचाई पर है जबकि रेलवे के स्टॉक ने सबसे ज्यादा आचार्य चकित कर दिया है। रेलवे के शेयर पिछले कुछ महीनों में दोगुने तक हो गए हैं।
दलाल स्ट्रीट के विशेषज्ञों की माने तो रेलवे शेयर के इस बूम के पीछे अंकित के सुझावों का हाथ है। वो ज्यादा शेयर नहीं बताते लेकिन जब वो पब्लिकली कोई शेयर बताते तो देश के बड़े बड़े संस्थान भी इसमे गौर फरमाते है अंकित यादव का ग्लोबल ब्रांड, यूएई और यूएसए में तेल के दामो के लिए अंकित काफी जाने जाते हैं।
शेयर बाज़ार और अर्थशास्त्र के जानकर माने जाने वाले वेल्थ मैनेजर अंकित यादव ने कुछ समय पहले ही इसकी भविष्यवाणी दे दी थी पिछले 6 महीनों से अंकित यादव अपने यूट्यूब चैनल “मार्केट मेस्ट्रो” पे और रेलवे शेयर के बढऩे की बात कर रहे थे और आज वो सच होता दिखायी दे रहा है जिसमें से निवेशको को लाभ हुआ है आज भी आप उनके वीडियो को यूट्यूब चैनल मार्केट मेस्ट्रो पे जा के देख सकते हैं.।
रेलवे स्टॉक की बात करे तो पिछले 6 महीने में अलग-अलग रेलवे शेयरों ने अलग-अलग रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जैसी सरकारी रेलवे शेयर IRCON ने पिछले 6 महीने में 154.% का रिटर्न दिया है, वही RVNL ने 120% तक का रिटर्न दिया है 7 अंकित यादव का पसंदीदा सरकारी स्टॉक IRFC पिछले 6 महीने में 400%तक बढ़ चूका है, वही रेलवे टिकटिंग कंपनी IRFC ने 6 महीने में 55% तक भारी रिटर्न दिया है. रेलवे शेयरों ने अपने निवेशको को पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त कमाई का मौका दिया है।
अंकित ने बताया कब तक रहेगी सरकारी रेलवे स्टॉक्स में तेजी?
रेलवे शेयरों में बड़े उछाल लाने वाले अंकित यादव ने बताया है कि भारतीय रेलवे Restoration से गुजर रहा है जिसके कारण इनके शेयरों में तेजी देखी गई है और चुनाव 2024 तक ये तेजी बरकऱार रहेगी। हालांकि उन्होंने निवेशको को रेलवे शेयरों में लंबा निवेश की बात बोली है. रेलवे शेयरों को लेकर अंकित की बात सच होने पर उनके चर्चे लगातार हो रहे हैं और You Tube पे उनके “1 Million” से भी ज्यादा Follower हो चुके हैं। अंकित यादव “Market Maestroo” नाम के You Tube चैनल के निर्देशक है। उम्मीद है रेलवे शेयर इसी प्रकार आगे भी अपने निवेशको को ऐसा ही पैसा बनाते रहेंगे।