शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला

0

मुम्बई। मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को भारी गिरावट के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में यह गिरावट वैश्विक बाजारों से मिले नकरात्मक संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों के लगातार कम होने के कारण आई है। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन से भी बाजार प्रभावित हो रहा है।मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट नुकसान के साथ ही लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक का एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 879.68 अंक फिसलकर साथ 30,768.32 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी भी 251.10 अंकों की कमी के साथ ही 9,010.75 पर खुला। वहीं सुबह नौ बजकर 22 मिनट पर निफ्टी में दवा कंपनियों को छोड़ सभी सेक्टर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

दस बजे के बाद बाजार में हल्का सुधार देखने को मिल रहा है, हालांकि अभी भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 880.63 अंक फिसल कर अब 30,767.37 के स्तर पर जबकि निफ्टी 243.05 अंकों के नुकसान के साथ 9,018.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और कच्चे तेल की कीमतों के नीचे जाने से बैंकिंग, ऊर्जा और आईटी शेयरों में नुकसान देखने को मिल रहा है।

वहीं अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी 3.72, निफ्टी ऑटो 3.93, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 3.66, एफएमसीजी 0.85, आईटी 2.30, मीडिया 4.81 फीसद के नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा बीएसई के दिग्गज शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर भारी नुकसान के साथ खुले थे।

इससे पहले कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया था पर अंत में यह हल्की बढ़त पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स