बालों को कलर करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

0

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण अगर आप घर से बाहर पार्लर जाकर बालों को कलर नहीं करा पा रही हैं तो भी परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप घर में ही बालों को कलर कर सकती हैं हालांकि इसके लिए आपको कुछ सावधानियां रखनी होंगी।

बाल कलर करने से पहले ध्यान रखें ये बातें:

अगर आप ये मानती हैं कि एकबार बाल कलर करने के बाद कलर कई महीनों तक ठीक बना रहेगा तो ये आपकी गलती है। कलर करने के कुछ दिनों तक तो आपके बाल बहुत शाइन करेंगे लेकिन हर वॉश के साथ कलर हल्का होता जाएगा। ऐसे में पहले से ही इस स्थिति के लिए तैयार रहें।

कलर कराने के बाद जब भी बाल वॉश करें कोशिश कीजिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे कलर जल्दी फीका नहीं पड़ेगा।

कलर करने के बाद जब भी बाल धोएं हल्के रंग की तौलिया और हल्के रंग के टॉप पहनने से परहेज करें। वरना तौलिए और टॉप पर रंग के धब्बे पड़ सकते हैं।

कलर करने के बाद बहुत जल्दी-जल्दी बाल मत धो‍एं। इससे बालों का कलर बहुत जल्दी फीका पड़ जाएगा।

बाल कलर करने के बाद हो सकता है कि आपको डैंड्रफ की प्रॉब्लम हो जाए या फिर आपके बाल बाल दो-मुंहे हो जाएं।

बाल कलर करने से पहले दस्ताने पहनना बिल्कुल न भूलें। वरना आपके हाथों में कलर लग जाएगा और इसे छुड़ाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स