छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज गूंजेगा आरक्षण मुद्दा

रायपुर| मंगलवार को आरक्षण, 3100 में धान की खरीदी, आंगनबाड़ी की व्यवस्था, रेडी टू इट, DMF फंड में गड़बड़ी जैसे मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे। वहीं महिला स्व सहायता समूह, बस्तर में खनिज न्यास के उपयोग, शराब दुकानों का राजस्व, रेत खदान, आंगनवाड़ी भवन, कस्टम मिलिंग, राशन में अनियमितता जैसे मुद्दे विधानसभा में उठाए जाएंगे। पहली बार सबसे युवा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विधायकों के सवालों का जवाब देंगी। दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने सरकार से बिजली उत्पादन की जानकारी मांगी है। इस पर भी जवाब आएगा।