छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हेमंत वैष्णव का निधन, CM साय ने जताया शोक

शेयर करें

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हेमंत वैष्णव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम साय ने कहा है कि वैष्णव का असमय निधन छत्तीसगढ़ के कला जगत को अपूरणीय क्षति है। वे अपनी कलाधर्मिता के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने वैष्णव के शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें कि रंगकर्मी हेमंत वैष्णव लंबे समय से डेंगू से जूझ रहे थे। रायपुर में 42 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है। हेमंत वैष्णव प्रसिद्ध नाटक ‘राजा फोकलवा’ के नायक रहे हैं। उन्होंने हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में कई नाटक भी लिखे। हेमंत वैष्णव ने देशभर में अपनी पहचान राजा फोकलवा के रूप में बनाई। रंगकर्मी हेमंत वैष्णव ने नाट्य कला में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए। संगीत नाट्य कला अकादमी की ओर से बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार वे सम्मानित हुए थे। लोक कला के क्षेत्र में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। मूलत: बोड़रा, धमतरी के रहने वाले हेमंत वैष्णव की पत्नी लतिका वैष्णव भी बस्तर फोक आर्ट की कलाकार हैं।

You cannot copy content of this page