महतारी वंदन योजना: अब इस तारीख़ को आएगी खाते में राशि, इसलिए बदली तारीख….

रायपुर| छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को राशि ट्रांसफर करने के लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, मोदी की एक और गारंटी जल्द पूरी होने वाली है।​ अब छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना की राशि 7 मार्च को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी, जो कि पहले 8 मार्च को होने वाली थी।

बता दें कि महतारी वंदन योजना की पात्र 70 लाख महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी 7 मार्च को अपने हाथों से योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। इसके लिए पहले 8 मार्च का दिन तय किया गया था लेकिन अब इसमें परिवर्तन किया गया है। अब यह राशि 8 की जगह 7 मार्च को ट्रांसफर की जाएगी।

महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले आवेदकों में से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं का फॉर्म सिलेक्ट हुआ है। 11 हजार 771 आवेदनकर्ताओं का फार्म रिजेक्ट हुआ है।

राज्य सरकार महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 देगी यानि कि साल में 12 हजार रुपए इस योजना कि तहत दिए जाएंगे। फिलहाल पीएम मोदी का अभी तक कोई कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन यह तय है कि पीएम मोदी अगर छत्तीसगढ़ नहीं आ पाएंगे तो ऑनलाइन यानी वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि पहले यह राशि 8 मार्च यानि महिला दिवस के दिन मिलनी थी। लेकिन अब यह राशि 7 मार्च को 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को दी जाएगी।

रीसेंट पोस्ट्स