महाराजा चौक में नालियों की गंदगी से वातावरण प्रदूषित,  उठती दुर्गंध से जन स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा कोई कार्यवाही नही

दुर्ग(चिन्तक)। महाराजा चौक में कलकत्ता स्वीट्स के नीचे स्थित नाली में व्याप्त गंदगी से आसपास का वातावरण बुरी तरह से प्रदूषित हो रहा है। इस नाली से दुर्गंध बुरी तरह फैल चुकी है। फलस्वरूप आसपास के लोगो को सांस लेने से परेशानी हो रही है। इससे जनस्वास्थ्य पर बड़े खतरे की आशंका है।
महाराजा चौक में निवासरत कई प्रतिष्ठान के संंचालको ने बताया कि कलकत्ता स्वीट्स द्वारा अपनी दूकान के नीचे स्थित नाली को जाम कर दिया गया है जिसके कारण गंदगी का जमाव लगातार हो रहा है। नाली की सफाई नही करवाए जाने से कई बार जमा गंदगी सड़क के बीचो बीच आ जाती है। खाद्य सामग्रियों के सडऩे से बुरी तरह दुर्गंध उठने लगी है इसका असर आसपास के व्यवसाय पर हो रहा है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्होने इसकी शिकायत कई बार की है लेकिन इस मामले में किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नही की जा रही है। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि मिष्ठान भंडार की नाली से गंदगियोंकीे निकासी लगभग अवरूद्ध है। इससे भयानक दुर्गंध उठने लगी है परिणाम स्वरूप आने वाले समय में एक साथ कई लोग बड़ी बीमारी का शिकार हो सकते है।

क्षेत्र के नागरिकों ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली से व्यक्तिगत रूचि लेकर पहल करने की मांग की है और कलकत्ता स्वीट्स के नीचे स्थित नाली का निरीक्षण करने का अनुरोध किया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है यदि समय रहते इस मामले में पहल नही की गई तो निगम प्रशासन को भविष्य मे बड़े जनाक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। नाली की गंदगी से पूरे आसपास का माहौल खराब हो रहा है और दुर्गंध सेलोग बेहद परेशान है। क्षेत्र के लोगो ने इस मामले में संबंधित लोगों के विरूद्ध कार्यवाही और जुर्माना करने की मांग की है।