धन की देवी माँ लक्ष्मी के दिवस पर पिता संतोष ने पुत्र रुपेश को यंत्र की खरीददारी करवाई

दुर्ग(चिन्तक)। शुक्रवार दिनांक 15 मार्च 2024 हिन्दू धर्म की मान्यता अनुसार धन की देवी माँ लक्ष्मी के दिवस पर देवी लक्ष्मी की पूजा-उपासना करके खेती कार्य में निपूर्ण बहुफ सलीय यंत्र फोर व्हील ड्राईव सेल्फ प्रपोल्ड कम्बाईन हार्वेस्टर मशीन दिलवाने का निर्णय लिया ।
सनातन धर्म की मान्यता अनुसार शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा, अराधना एवं व्रत रखने पर धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है एवं जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

इन्हीं भावनाओं पर विश्वास रखते हुए नगपुरा ढाबा-अंजोरा के कृषक संतोष देशलहरे ने अपने पुत्र रुपेश देशलहरे को जीविकोपार्जन हेतु खेती कार्य में उत्कृष्ट किसानों की पहली पसंद बहुफ सलीय फोर व्हील ड्राईव सेल्फ प्रपोल्ड कम्बाईन हार्वेस्टर मशीन के.एस. 9300 हार्वेस्टींग मशीन की खरीददारी करवाकर परिवार एवं मित्रों के साथ अपनी खुशी जाहिर की।

मशीन की चाबी प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि कमला मोटर्स के फाउन्डर प्रकाशचंद बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्यश्री लक्ष्मीनारायण, शाखा प्रबंधक हेमचंद गुप्ता, सेल्समेन अजय चौधरी, मैकेनिक संतराम निर्मलकर, किशोर निषाद उपस्थित थे ।
यंत्र ग्रहण करते हुए पिता संतोष देशलहरे, चाचा देवनारायण देशलहरे, लघुभ्राता संयम देशलहरे, ओमकार देशलहरे, संदीप देशलहरे, मित्र घासीदास देशमुख, कुलेश्वर यादव, सुनील यादव एवं धानबाई यादव इत्यादि साथीगण उपस्थित थे ।