फोटो का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़े की कोशिश, यदि आपको भी आए इस नंबर से मैसेज तो हो जाए सावधान
रायपुर| इन दिनों छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। साइबर ठगी करने वाले काफी सक्रिय हो गए है। इसी बीच छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला के साथ भी ठगी करने का प्रयास किया गया। इनकी फोटो का इस्तेमाल कर साइबर ठगी का प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल, कोई अज्ञात व्यक्ति सोशल मीडिया पर राजेश शुक्ला की प्रोफाइल फोटो लगाकर उनसे जुड़े लोगों को वाट्सएप पर फर्जी मैसेज भेजकर ठगी करने की कोशिश कर रहा है। उनके सभी संपर्क में रहने वाले लोगों को फर्जी मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।
लागातार ऐसी शिकायत मिलने पर शुक्ला ने लोगों को इस ठगी के बारे में बताया है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि, 9913599513 मोबाइल नंबर से लोगों को भेजे जा रहे है जो की पूरी तरह से फर्जी हैं।
इस नंबर या और अन्य किसी भी नंबर से मैसेज प्राप्त होने पर प्रतिक्रिया ना दें। इसके साथ ही उन्होंने फर्जी व्यक्तियों से सावधान रहने के लिए लोगों को सतर्क किया है। इस संबंध में साइबर पुलिस को भी जानकारी देकर कार्रवाई करने कहा गया है।