कॉलेजों की मनमानी, शार्ट अटेंडेंस के नाम पर स्टूडेंट्स से वसूल रहे पैसे

रायपुर| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा विद्यार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसका निवारण करता है। इसी बीच एक बार फिर संगठन द्वारा कॉलेजों में विद्यार्थियों से मनमाने तरीके से वसूले गए पैसों को लेकर विरोध किया गया।

संगठन के नागेश्वर यादव ने बताया कि श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी में 15 फरवरी 2024 को वार्षिक सम्मेलन (एनुअल फंक्शन) हुआ था। कार्यक्रम के बाद स्टूडेंट्स से 550 रुपए शुल्क मनमानी तरीके से वसूला गया। विद्यार्थियों से लिए गए यह पैसे किसी भी दृष्टि से तर्कसंगत नहीं है।

वही दूसरी ओर महाविद्यालय के पांचवा सेमेस्टर खत्म होने के 2 महीने बाद छठवें सेमेस्टर में आकर विद्यार्थियों को उनके पिछले सेमेस्टर का शॉर्ट अटेंडेंस बता कर उनसे 7000 से 7500 रुपए तक की राशि वसूली गई। शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर स्टूडेंट्स से इतने पैसे लेना बिलकुल भी ठीक नहीं है।

वही विद्यार्थियों को जबरदस्ती शुल्क जमा करने की धमकी भी दी जा रही थी। इन विषयों को लेकर फार्मा विजन संयोजक योगेश साहू ने बताया कि ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इसके साथ ही इन विषयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों प्रकार के शुल्क को तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने की मांग की गई है। यदि ऐसे नहीं किया गया तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स