राष्ट्रीय क्लासिक पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक, छत्तीसगढ़ का बढ़ाया गौरव
भिलाई नगर। हैदराबाद में 8 से 12 अप्रैल तक चल रही सीनियर राष्ट्रीय क्लासिक पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ी नमी राय पारिख ने 57 किलो वर्ग में व धनंजय यादव ने 59 किलो पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
नमी राय पारिख ने 57 किलो वर्ग में कुल 392.5 किलो (स्क्वाट में 145 kg, बेंचप्रेस में 72.5 kg तथा डेडलिफ्ट में 175 kg) लिफ्ट कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना कर स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है तथा छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है ।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के पहले दिन छत्तीसगढ़ के धनंजय यादव ने 59 किलो पुरुष वर्ग में स्क्वाट इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई है । इन्होंने स्क्वाट में 190 kg, बेंचप्रेस में 85 kg तथा डेडलिफ़्टम 210 kg कुल टोटल 485 kg लिफ्ट किया है । छत्तीसगढ़ टीम के प्रशिक्षक एवं निर्णायक के रूप में अशोक पिल्ले व कृष्णा साहू का योगदान महत्वपूर्ण रहा । नमी राय तथा धनंजय यादव की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के समस्त पाधिकारियों एवं पॉवर लिफ़्टरों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।