मुश्किल में बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा, प्रधानमंत्री को लेकर ऐसा कुछ कहा, हो गई FIR दर्ज

बस्तर। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा अपने दिए गए बयानों को लेकर फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बीजापुर की एक चुनावी सभा में डमी EVM की मदद से लोगों को वोट देने का तरीका समझाया था। इस दौरान उन्होंने बटन दबाने के बारे में बताते हुए गोंडी बोली में ‘कवासी लखमा जीत गया’ और ‘मोदी मर गया’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।

इस बात की जानकारी मिलने पर चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान में लिया और इसे हेट स्पीच मानते हुए FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। जिसके बाद बीजापुर जिले के मिरतूर और कुटरू थाने में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

इस मामले में जानकारी देते हुए बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ‘कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ धारा 500, 506, 188 व 123RPA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।’ इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर जगदलपुर में खुलेआम पैसे बांटने के मामले में जगदलपुर कोतवाली में भी FIR दर्ज हो चुकी है।