गांजा का अवैध व्यापार करने वाली 5 महिलाएं गिरफ्तार, 5 किलोग्राम से अधिक का नशीला सामान बरामद

दुर्ग (चिन्तक)। जिले की छावनी थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में गांजा अवैध रूप से गांजा का विक्रय करने वाली पांच महिलओं को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 5 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। मामलें में सभी महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा आगामी लोकसभा निवार्चन की दृष्टिगत रखते हुये अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध निगाह रखने एवं ठोस कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों का विक्रय करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस हेतु मुखबीर लगाये गये एवं संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखी गयी। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुयी कि थाना वैशाली नगर क्षेत्र के वृंदा नगर सार्वजनिक शौचालय के बगल में एक महिला मनमीत कौर जो काले रंग का शुट पहनी हुई है जो अपने घर के पास में अवैध रूप से गांजा रखकर बिकी कर रही है कि सूचना पर तत्काल थाना वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मनमीत कौर पति लखविंदर कौर उम्र 23 वर्ष साकिन सार्वजनिक शौचालय के बगल में वृंदा नगर थाना वैशाली नगर का रहना बताया। तलाशी पर आरोपी महिला के कब्जे से एक बैगनी कलर के थैला के अंदर 152 कागज की पुडिय़ा में बाधकर रखे कुल वनज 1.400 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 8500 रू. एवं बिकी रकम 65000 रूपये को नियमानुसार जप्त किया गया।

इसी प्रकार एक अन्य मामले में बालाजीनगर राम मंदिर खुर्सीपार के पास तीन महिलाओं द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर संदिग्ध महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा गया। महिलाओं से पुछताछ करने पर अपना नाम पी. दुर्गा अम्मा ,सुशीला तथा रत्ना अम्मा बताया। जिनकी नियमानुसार तलाशी लेने पर पी. दुर्गा अम्मा के पास कुल वजन पन्नी सहित 600 ग्राम,सुशीला के पास 1245 ग्राम कीमत 2400 रूपये, नगदी रकम 1600 रूपये एवं रत्नाअम्मा पति रामू के कब्जे से कुल वजन पुडिया सहित 927 ग्राम एवं नगदी रकम 1900 रूपये जुमला वजन 2,772 किलोग्राम नगदी रकम 5900 रूपये बरामद किया गया ।
वहीं एक और मामले में थाना छावनी अन्तर्गत चौरसिया होटल के पीछे डी. सुनिता नामक महिला व्दारा गांजा बिकी करने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी पर महिला के कब्जे से 1050 ग्राम गांजा कीमत 10500 रूपये जप्त किया गया। महिला के विरूद्ध थाना छावनी में नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकार गांजा के अवैध कारोबार में पकड़ी गयी महिलाओं के कब्जे से कुल 5 किग्रा. से अधिक का गांजा एवं नगदी रकम जप्त किया गया। पकड़ी गयी सभी महिला आरोपियों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर, छावनी एवं खुर्सीपार में नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।