प्रीत एग्रोटेक के नए वैरियेंट प्रीत 987 गेलेन्ट की बिक्री शुरू
दुर्ग(चिन्तक)। मशीनीकरण के युग में सभी प्रकार की उध्योगिकी में नवनीकरण एवं बदलाव आया है लेकिन जो परिवर्तन कृषि जगत में देखने को मिल रहा है वो अनायस ही राहगीरों को कुछ पल ठहर कर लुभावने यंत्रो एवं उपयंत्रो को टकटकी भरी निगाहो से देखने हेतु ललायित कर रही है ।
भारत एक कृषि प्रधान देश है कृषि प्रधान देश में खेती के नित नए यंत्रो एवं उपयंत्रो के निर्माण में प्रीत एग्रोटेक नाभा पंजाब की उद्योगिकी अपने परिचय की मोहताज नहीं है ।
फसलों की कटाई हेतु स्वच्छ एवं साफ दानो की हार्वेस्टींग हेतु डबल थ्रेसर युक्त पूर्णत: स्टेनलेस स्टील निर्मित मशीनो का निर्माण कर कृषको के चेहरे में मीठी मुस्कान लाकर देश की जी.डी.पी. बढ़ाने में अपना अतुल्नीय योगदान कर कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है ।
प्रीत एग्रोटेक के निर्देशक हनदीप सिंग द्वारा अपने रिसर्च एवं अनुसंधान केंद्र में नित नए प्रयोगो द्वारा उपकरणों में बदलाव लाकर डबल थ्रेसिंग यंत्र बहुफसलीय सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर प्रीत 987 गेलेन्ट को लॉन्च किया गया । यंत्र की डिलेवरी प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि ओम गौतम शाखा प्रबंधक इन्डसंड बैंक गंज पारा इकाई, कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण, शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता,मैकेनिक किशोर निषाद,पुजारी अजय चौधरी, फोरमेन एवं सागर ऑटोमोबाइल के संचालक किशोर साहू उपस्थित थे।
मशीन ग्रहण करते हुए देव कुमार पाल, लघु भ्राता मुकेश पाल, मुकेश मस्तके चाचा तुकाराम पाल इत्यादि साथीगण मौजूद थे। मशीनीकरण के युग में सभी प्रकार की उध्योगिकी में नवनीकरण एवं बदलाव आया है लेकिन जो परिवर्तन कृषि जगत में देखने को मिल रहा है वो अनायस ही राहगीरों को कुछ पल ठहर कर लुभावने यंत्रो एवं उपयंत्रो को टकटकी भरी निगाहो से देखने हेतु ललायित कर रही है ।