शिव महापुराण के दूसरे दिन शिवलिंग महिमा का वाचन किया गया
दुर्ग(चिन्तक)। संगीतमय शिवमहापुराण कथा के व्दितीय दिवस मंगलवार 22-04-24 को कथा में शिवलिंग महिमा एवं चुंबला कथा का विस्तार पूर्वक वाचन पंडित पूरन प्रसाद शर्मा ग्राम अण्डी डौंडी लोहारा निवासी के मुखाग्र किया गया ।
जिसमे काफी संख्या में गया नगर वार्ड न. 5 के रहवासीय एवं आस-पास के मोहल्ले वाले ने सत्संग का लाभ लिया ।
शिवलिंग स्थापना
भगवान ब्रम्हा और विष्णु का विवाद को शांति प्रदान करने के लिए भगवान भूत भावन महादेव ने शिवलिंग के रूप में उत्तपत्ति हुआ ।उस दिन से भगवान महादेव को शिवलिंग के रूप में जाना गया ।
माता चंचुला कथा
माता चंचुला भगवान महादेव जी का परमभक्तिन थी जो भगवान महादेव जी के मंदिर में झाणु लगाना मंदिर का सफाई करना जिस सेवा के वजह से महादेव जी प्रसन्न हुए और उसी सेवा के कारण माता चंचुला माता पार्वती की दासी बनी यहां सेवा का फल है ।