खट्टर सरकार ने पेट्रोल-डीजल, शराब पर लगाया कोरोना सेस, बस किराया भी बढ़ाया
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कोरोना से खस्ताहाल हुए आर्थिक हालत को सुधारने के लिए पेट्रोल-डीजल, शराब से लेकर कई वस्तुओं पर टेक्स लगाया है। रोडवेज की बसों का किराया भी बढ़ाया गया है।
राज्य सरकार ने बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों को बढ़ाने का भी फैसला किया है। पेट्रोल पर 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपया 10 पैसे प्रति लीटर वैट होगा।
हरियाणा सरकार ने रोडवेज बसों का किराया 15 से 20 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने 100 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 1 रुपए प्रति किलोमीटर और 100 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए 1 रुपये 5 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। इससे पहले प्रति किलोमीटर 85 पैसे किराया था। इसका मतलब है कि अब यात्रियों को 1 किलोमीटर के सफर के लिए 1 रुपए देने होंगे। वहीं, लग्जरी (वोल्वो) बसों का किराया दो रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ढाई रूपये प्रति किलोमीटर करने का निर्णय लिया है।
हरियाणा सरकार ने खर्चों पर लगाम लगाने के लिए अगले एक साल तक नई सरकारी गाड़ियां खरीदने पर रोक लगाई है। हालांकि सरकार ने अपने इस फैसले से सार्वजनिक परिवहन की बसों, अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियों को बाहर रखा गया है। सरकार के फैसले के मुताबिक, कार और जीप समेत नई गाड़ियों की खरीद पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि अगर किसी को नई कार या जीप की ज्यादा जरूरत है तो वह ऐसे वाहनों को खरीदने की बजाए इन्हें किराए पर ले। बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद ही मंत्रियों के लिए आने वाली नई गाड़ियां भी अब रूक गई हैं।
कैबिनेट बैठक में मार्केट कमेटियों के अंतर्गत सब्जी और फल मंडियों की बिक्री पर दो फीसदी मार्केट फीस भी लगाई गई है। इसमें एक फीसद मार्केट फीस और एक फीसद एचआरडीएफ सेस लगाया गया। सरकार के इस फैसले से सब्जी और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में आबकारी नीति को लेकर भी बात हुई। सरकार ने प्रदेश में इसे 14 मई से लागू करने की योजना बनाई है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में शराब पर कोरोना सेस लगाने का फैसला किया है। हालांकि अभी लॉकडाउन के कारण राज्य में शराब के ठेके बंद है। लेकिन इसके बाद अगर जब भी ठेके खोले जाते हैं तभी से शराब की कीमतों में भी बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। खट्टर सरकार ने कहा है कि ठेके कब खुलेंगे यह केंद्र सरकार की हिदायतें पर ही निर्भर करेगा। लेकिन प्रदेश सरकार ने कहा कि 14 मई से प्रदेश में ठेके खोले जा सकते हैं।