एक्टर साहिल खान की बढ़ी मुश्किलें: एक मई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत, होगी कड़ी पूछताछ

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार अभिनेता साहिल खान की पुलिस हिरासत रविवार को एक मई तक के लिए बढ़ा दी। बंबई उच्च न्यायालय द्वारा खान की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से खान को हिरासत में लिया गया था। खान को मुंबई लाकर गिरफ्तार किया गया और दादर में मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। मुंबई साइबर प्रकोष्ठ के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनकी हिरासत मांगते हुए कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि उसने 2000 से अधिक सिम कार्ड बरामद किए हैं और 1700 बैंक खातों का विवरण मिला है, जिनके सत्यापन की आवश्यकता है। खान के वकील मुजाहिद अंसारी ने अदालत को बताया कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने दस्तावेज व बैंक विवरण भी जमा किये हैं। मुंबई साइबर प्रकोष्ठ की एसआईटी महाराष्ट्र में कुछ वित्तीय व रियल एस्टेट कंपनियों और महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच कर रही है। मुंबई के माटुंगा थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार,  यह करीब 15,000 करोड़ रुपये का घोटाला है।

रीसेंट पोस्ट्स