हिन्दू युवा मंच ने निकाली विशाल मतदान जागरूकता रैली, व्यापारियों एवं नागरिको से की मतदान करने की अपील

शेयर करें

दुर्ग(चिन्तक)। प्रदेश के सबसे बड़े संगठन हिन्दू युवा मंच द्वारा पुरे शहर में भ्रमण कर लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु विशाल जागरूकता रैली शहर के ह्रदय स्थित पुराना बस स्टैंड से निकलकर लंगुरवीर मंदिर गाँधी चौक सराफा बाजार इंदिरा मार्केट इत्यादि मार्गो से भ्रमण करते हुए व्यापारियों एवं नागरिको में मतदान करने की अपील की गयी ।
शत प्रतिशत मतदान अभियान के अंतर्गत हिंदू युवा मंच छत्तीसगढ़ ने दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत आने वाली दुर्ग भिलाई दुर्ग ग्रामीण पाटन अहिवारा साजा एवं वैशालीनगर विधानसभा में तूफानी संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया ।
हिंदू युवा मंच के अनुषांगिक संगठन हिंदू युवा छात्र मंच द्वारा सभी कालेज में संपर्क कर प्रथम बार के वोटर्स पर विशेष ध्यान देते हुए शत प्रतिशत मतदान का अनुरोध किया गया। महिला इकाई आदिशक्ति द्वारा भी समस्त महिला समूहों समेत अन्य स्थानों पर शत प्रतिशत मतदान हेतु आग्रह किया गया ।

श्रमिक बस्तियों में श्रम शक्ति द्वारा समस्त श्रम वीरों से देशहित में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलवाया गया । एक स्वस्थ लोकतंत्र में हरेक सामाजिक सांस्कृतिक देशभक्त संगठन का यह कर्तव्य है की अपने सभी कार्यकर्ताओं समर्थकों शुभचिंतकों समेत देश के समस्त नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। हिन्दू युवा मंच का, आहवान पहले मतदान, फि र खांन-पान लोकतंत्र का यह उत्सव भारत के हरेक नागरिक को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार देता है ! इस अधिकार के लिए ही आपके हमारे पुरखों ने विश्वविजयी अंग्रेजों तक को भारत से उखाड़ फेंका था,आज लोकतंत्र के इस महापर्व पर हम सभी कार्यकर्ता यह शपथ लें की शत प्रतिशत मतदान करेंगे भी और अपने सभी बंधु बांधव परिचितों से करवाएंगे भी।

लोकतंत्र में शक्ति जनता के हाथों में निहित है अत: इस शक्ति का सदुपयोग यानि शत प्रतिशत मतदान हमको करना ही चाहिए एक स्वस्थ लोकतंत्र में हरेक सामाजिक सांस्कृतिक देशभक्त संगठन का यह कर्तव्य है की अपने सभी कार्यकर्ताओं समर्थकों शुभचिंतकों समेत देश के समस्त नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें।
इसी तारतम्य में संगठन ने सूचना बोर्ड/प्लाकार्ड का निर्माण किया है, उक्त प्लाकार्ड का प्रयोग प्रचार माध्यमों की तरह कर सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर हम सब अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करेंगे ऐसी आशा संगठन अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से करता है।

इस कार्यक्रम में राजा देवांगन, सुरेंद्र जैन, राज गुप्ता,आलोक खापर्डे,दिनेश मिश्र, अरुण अग्रवाल ,राहुल जैन,निशांत ठाकुर,कमल रणदीवे राज गुप्ता ,जय देवांगन,ऋषि चौहान, हितेंद्र सिंह, राजू यादव दुर्गेश लोधी अमिताभ वर्मा,दुर्गेश लोधी,अजय यादव,कृष्णा चौहान सुधांशु कोसे ,रवि देवांगन,धर्मेंद्र वर्मा ,विक्की सिंह,विक्रम कांडा ,राहुल परिहार ,संतोष उपरिकर,गजेंद्र साहू,रकेश धीमर,हरी जगबेड़ा, सुमित भारती,किशोर क्षत्रिय, विकास तांडी,रॉकी मोहनानी,रवि देशमुख, भावना दिवाकर,सिंधु चंदेल, सीता साहू,श्रृष्टि देवकर,भाविका देवांगन,रिया यादव इत्यादि समस्त विधानसभाओं से कार्यकर्ता शामिल रहे।

You cannot copy content of this page