भिलाई में चाकूबाजी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, जुलूस निकालकर भेजा जेल

भिलाई। छावनी पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट के तीन आरोपियों का सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला। तीनों को पावर हाउस चौक और जवाहर मार्केट ले जाया गया, जहां तीनों को अपराध करना पाप है के नारे लगवाते हुए घुमाया गया। दरअसल तीनों आरोपियों ने परशुराम चौक से जा रहे युवक से पहले पैसे की डिमांड की। नहीं देने पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था।
सीएसपी हरिश पाटिल ने बताया कि मामला सामने आने पर घटना को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने गंभीरता से लिया और आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर जोन 03 खुर्सीपार निवासी धनराज निर्मलकर (19 वर्ष), स्वीपर मोहल्ला खुर्सीपार निवासी एस. विनय उर्फ बल्लू (19 वर्ष) और मिनी माता नगर खुर्सीपार निवासी बी. सीमर राव (19 वर्ष) को शिवालय खुर्सीपार से दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने सोमवार सुबह पैदल जा रहे व्यक्ति से पैसा मांगने और नहीं देने पर चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की। आरोपियों को पुलिस ने धारा 294, 506बी, 327, 34 एवं 25, 25 आर्म्स एक्ट अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी इस प्रकार की वारदात दोबारा न करें। इसके लिए क्षेत्र में उनका जुलूस निकाला गया। इसके बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद एसपी शुक्ला के निर्देश पर लोगों के मन से तीनों आरोपियों की दहशत को मिटाने के लिए उनका जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। यह आरोपी नशा करने के लिए लोगों को रोककर चाकू की आड़ में लूटपाट करते थे। आरोपियों के कब्जे से भिलाई-3 थाना अंतर्गत चुराई गई बुलेट को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।