अरविंद केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी, अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की लगाई गुहार
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने का अनुरोध किया है। केजरीवाल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यह अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जेल में 7 किलोग्राम वजन घटने और कीटोन स्तर बढ़ने के कारण उन्हें PET-CT स्कैन जैसे मेडिकल टेस्ट कराने हैं। उनके वकीलों ने कहा कि यह टेस्ट उनके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। मैक्स अस्पताल की टीम पहले ही प्राथमिक जांच कर चुकी है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दे रखी है। 2 जून को उन्हें तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करना है। कोर्ट ने 10 मई को उन्हें यह राहत दी थी। कोर्ट शराब नीति मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई कर रहा है और सुनवाई लंबी खिंचने और चुनाव को देखते हुए उनको अंतरिम जमानत दी गई थी।
केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विवाद भी हुआ था और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने सवाल खड़े किए थे। शाह ने कहा था कि लोगों को लगता है कि ऐसा करके कोर्ट ने केजरीवाल को “विशेष सत्कार” दिया है। हालांकि, केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने वाली पीठ में शामिल रहे न्यायाधीशों ने कहा था कि कानून मुताबिक ही अंतरिम जमानत दी गई है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। पहले 11 दिन वह ED की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ती रही और वे 10 मई को जेल से बाहर आने से पहले तक 50 दिन तिहाड़ जेल में बंद रहे।
केजरीवाल पर क्या आरोप हैं?
ED का आरोप है कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने शराब कारोबारियों के फायदे के लिए अपनी नई शराब नीति में बदलाव किए थे और इसके बदले में 100 करोड़ रुपये रिश्वत ली थी। ED ने केजरीवाल को इसका सरगना बताया है। आरोप है कि उन्होंने एक आरोपी के साथ वीडियो कॉल में शराब कारोबारियों से पैसा इकट्ठा करने वाले विजय नायर को अपना बंदा बताया था। केजरीवाल ने सभी आरोपों से इनकार किया है।