बुलडोजर से रौंदी गई लाखों की शराब, सुरा प्रेमियों के दिल पर लोटा सांप

बलौदा बाजार| बलौदा बाजार में आज अलग-अलग थानों से जब्त महंगी, सस्ती, कच्ची शराब का क्रियाकर्म किया गया। नियम तोड़ने के कारण जब्त की गई करीब 11,587 लीटर शराब पर बुलडोजर चला दिया गया। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बोतलों पर जब बुलडोजर चलेगा तो निश्चित रूप से शराब प्रेमियों के दिल पर सांप तो लोटेगा ही।

बलौदा बाज़ार-भाटापारा में आबकारी एक्ट के तहत दर्ज 1001 प्रकरण में जब्तशुदा शराब को नष्ट करने का आदेश अदालतों से मिलने के बाद आज बड़ी कार्यवाही की गई। ज़ब्त शराब का विधिवत नष्टिकरण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था।

26 मई की दोपहर 1 बजे पुलिस कैम्प लाहोद में नोडल अधिकारी अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय दंडाधिकारी अमित गुप्ता, सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी रवि पाठक एवं रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर की उपस्थिति में यह कार्रवाई हुई। ज़िले के 1001 प्रकरणों में ज़ब्त कुल 11587.768 लीटर शराब का सत्यापन कार्यवाही पश्चात विधिवत नष्ट किया गया।

अवैध रूप से शराब बिक्री के जितने भी प्रकरणों में वाहन ज़ब्त किए गए है उन्हें राजसात करने हेतु ज़िला दंडाधिकारी द्वारा आदेशित कर दिया गया है। इन वाहनों की राजसात कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है।

रीसेंट पोस्ट्स