पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी को Y श्रेणी की सुरक्षा, नक्सलियों ने जारी किये पर्चे, दो टावरों को किया आग के हवाले

नारायणपुर| कैंसर, एड्स जैसी जटिल बीमारियों का इलाज करने वाले नारायणपुर के वैद्यराज को राज्य सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है। पद्मश्री सम्मान पा चुके नारायणपुर के वैद्यराज हेमचंद मांझी को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। नक्सली भय के चलते वैद्यराज ने पद्मश्री सम्मान सरकार को वापस लौटने और इलाज बंद करने का फैसला लिया था।

एक तरफ जहां प्रदेश में नक्सली लगातार सिमट रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वह अपनी नापाक हरकतों से बात नहीं आ रहे हैं। नक्सली क्षेत्र में गरीब आदिवासियों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाले पद्मश्री वैद्यराज मांझी को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। वैद्यराज मांझी बीते 50 वर्षों से कैंसर जैसी घातक और गंभीर बीमारियों का इलाज करके लोगों की सेवा कर रहे हैं। उनकी इसी उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा था।

नक्सलियों के डर की वजह से वैद्यराज मांझी बीते 6 महीने से गांव छोड़कर शहर में रह रहे हैं। नक्सलियों ने वैद्य मांझी के भतीजे कोमल मांझी की हत्या पहले ही कर चुके हैं। लेकिन अब खतरा उनकी जान पर भी बन आया है। यही वजह है कि वैद्यराज मांझी ने अब पद्मश्री सम्मान सरकार को वापस करने और इलाज बंद कर करने का फैसला लिया था।

वैद्यराज के इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन में आई और आज गृह विभाग ने वैद्यराज को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने के आदेश जारी कर दिए। सरकार के इस कदम से गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगाें को इलाज की सुविधा मिलती रहेगी।

पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी असाध्य रोगों का इलाज करते हैं। इनमें कैंसर, एड्स, शुगर, ब्लड प्रेशर, खून नहीं बनना, खांस, सर्दी, दमा, लकवा, वादी, जोड़ों का दर्द, निमोनिया, गैस्ट्रिक, कमजोरी, घाव, सिकलिन, बवासीर, टीबी, मिर्गी चक्कर जैसी बीमारियों तक का इलाज करते हैं|

नक्सलियों ने हेमचंद मांझी के खिलाफ पर्चे भी जारी किए हैं। नक्सलियों ने पर्चों में लिखा है कि इलाके में संचालित खदानों के लिए हेमचंद मांझी काम करते हैं। दरअसल ये पहली बार नहीं है कि हेमचंद मांझी नक्सलियों के निशाने पर हैं, इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा हेमचंद मांझी को धमकी दी जाती रही है। नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगाने के बाद बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर भी लगाया है। नक्सलियों ने छोटे डोंगर इलाके में दो बीएसएनएल टावरों को आग के हवाले कर कर दिया। आगजनी के बाद इलाके में मोबाइल सर्विस प्रभावित हो गई।

इस मामले में अब पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बड़ा हमला बोला दिया। उन्होंने कहा है कि अब बीजेपी सरकार पद्मश्री प्राप्त शख्सियत की भी रक्षा नहीं कर पा रही है। तो ऐसे में वह किस मुंह से आम लोगों की सुरक्षा का दावा करती है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि बीजेपी राज में नक्सली समस्या बेलगाम हो गई है।अवॉर्ड लौटाने की चेतावनी प्रदेश के लिए शर्मसार करने वाली बात है। बीजेपी को इस पर सोचना चाहिए।

वही शिव डहरिया ने बीजेपी के पोस्टर वार पर भी पलटवार किया है। बीजेपी ने अपने पोस्टर वार में कहा था कि नक्सली समस्या खत्म हो जाए तो कांग्रेस की दुकान बंद हो जाएगी। इस पर शिव डहरिया ने कहा कि बीजेपी की सोच ही ऐसी है। देश के राष्ट्रवाद से उसका लेना देना नहीं है। उन्हें सिर्फ अपनी दुकान चलाने आता है। नक्सलवाद 15 साल के रमन सरकार में ही बड़ा है। हमारी सरकार में इस पर लगाम लगाया गया है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए पोस्टर वार करते हैं, बयान बाजी करते हैं। लेकिन उनके पास न विजन है ना सोच है। वे ऐसी बात करते हैं जिससे मनमुटाव बढ़े और लड़ाई हो।