चार साल बाद पकड़ाया बैंक कर्मचारी, ग्राहकों के लाखों रुपए लेकर हो गया था फरार
दुर्ग (चिन्तक)। थाना मोहन नगर पुलिस ने चार वर्ष से फरार आरोपी बैंक कर्मी जयेश चौहान गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी द्वारा जना स्माल फायनेंस बैंक में 40 ग्राहको का मासिक किस्त का कुल 1,00240 रुपए नगदी को बैंक कैशियर के पास जमा न कर रकम लेकर फरार हो गया था।
थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 135/2020 धारा 406 भा0द0वि0 के फरार आरोपी जयेश चौहान पिता श्याम चौहान उम्र 29 साल निवासी मिलपारा थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग के द्वारा जना स्माल फाइनेंस बैंक मोहन नगर जिला दुर्ग में दिनांक 06.01.2020 से 28.01.2020 तक कुल 40 ग्राहकों से बैंक में जमा करने की मासिक किस्त की राशि कुल 1,00,240 रूपये नगदी रकम को बैंक कैशियर के पास जमा न कर पैसा लेकर फरार हो गया था।प्रार्थी सचिन त्रिपाठी एरिया हेड, जना स्माल फाइनेंस बैंक की रिपोर्ट पर दिनांक 27.04.2020 को आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 135/2020 थारा 406 भा0द0वि0 अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी जयेश चौहान पिता श्याम चौहान उम्र 29 साल निवासी मिलपारा दुर्ग थाना सिटी कोतवाली जिला-दुर्ग का लगातार पता साजी की जा रही थी।दिनाक 04/06/24 को मुखबिर सूचना के आधार पर दौरान आरोपी पता साजी मिलने पर प्रकरण के आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग लाया गया।
गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर, प्र.आर. संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक तारकेश्वर साहू, सकील खान एवं एमन चन्द्राकर की विशेष भूमिका रहीं।