भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, मालगाड़ी में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। BSP में आज एक और बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी में फंसकर मजदूर की मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि निकट शंटिंग के दौरान मजदूर  वेगन रोल के चपेट में आ गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही BSP अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम लगभग 4:30 से 4:45 के बीच यूआरएम-3 लाइन के निकट शंटिंग के दौरान, वेगन रोल होने की वजह से वर्कस्टेशन, टीएंडडी विभाग के शंटिंग स्टाफ उदय (ठेका कर्मी) वैगन की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई और उनकी मौत हो गई।

इधर कर्मचारियों यूनियन का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की घोर लापरवाही से लगातार दुर्घटना हो रही है, जिसके चलते कर्मचारियों की मौत हो जा रही है। बीएसपी में सुरक्षा के मापदंडों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इस पर कब तक रोक लगेगा ये समझ से परे है।

रीसेंट पोस्ट्स