प्रेमी से मिलने के लिए ट्रेन में सवार हो गई किशोरी, भाई ने पुलिस को किया फोन; फिर…

गाजियाबाद| गाजियाबाद की एक किशोरी प्रतापगढ़ निवासी प्रेमी से मिलने के लिए पद्मावत एक्सप्रेस से चल पड़ीं। उधर, किशोरी के घर से गायब होते ही किशोरी के भाई ने 112 पर पुलिस से मदद मांगी। इस पर गाजियाबाद से बरेली तक जीआरपी अलर्ट हो गई। बरेली में जीआरपी ने एक्सप्रेस से किशोरी को उतार लिया। मंगलवार को किशोरी को बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। वहां से परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जीआरपी के अनुसार सोमवार की रात को कंट्रोल से मैसेज मिला। दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में 17 वर्षीय किशोरी गाजियाबाद से सवार हुई है और प्रेमी से मिलने प्रतापगढ़ जा रही है। गाजियाबाद में लड़की को ट्रेन में चढ़ते समय सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। बरेली जंक्शन पर जीआरपी स्टाफ को अलर्ट किया गया। रात में ट्रेन के पहुंचने पर जीआरपी ने किशोरी को उतार लिया। किशोरी के भाई ने बताया, वह मूलरूप से प्रतापगढ़ में पट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। परिवार अब गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। किशोरी की फेसबुक के माध्यम से प्रतापगढ़ के युवक से दोस्ती हुई। लड़के ने किशोरी को प्रतापगढ़ आने को कहा। लड़की परिवार को बिना बताए ही निकल पड़ी। रेलवे चाइल्ड ने बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। वहां से परिवार वालों के साथ भेज दिया गया।

मंगलवार की दोपहर लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस से एक किशोरी को उतारा गया। सूचना मिली कोई एक 16 वर्षीय किशोरी है। जो अकेली है। उसके पास कोई टिकट भी नहीं है। जीआरपी और रेलवे चाइल्ड लाइन ने किशोरी को ट्रेन से बरेली जंक्शन पर उतारा। किशोरी ने बताया, वह महाराष्ट्र के ठाणे जिले की है। बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए महाराष्ट्र के पुणे जाना था। वह कल्याण स्टेशन पहुंची और वहां से गलती से बरेली आने वाली ट्रेन में सवार हो गए।

रीसेंट पोस्ट्स