उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी: जानिये… अगले 24 घंटो में कैसा रहेगा मौसम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में अलगे 2-3 दिनों में बदलाव की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग वाले क्षेत्र में अगले 2-3 दिनों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी। इस दौरान भारी बारिश भी हो सकती है, लेकिन दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर संभाग और मध्य क्षेत्र यानी मैदानी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। बीते चौबीस घंटो के दौरान बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।
आज प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी है। कल प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं रायपुर के मौसम को लेकर विशेषज्ञों की राय है कि रायपुरमें आज सामान्यतः आकाश मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है।