बदमाशों के हौसले बुलंद, समझाइस देना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, घर में घुसकर प्रधान आरक्षक से की मारपीट, 7 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। जिले में बदमाशों के हौसले इन दिनों इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं| दरअसल, बीती रात ग्राम दतिमा के बीच चौक पर कुछ युवक बर्थडे के नाम पर हुड़दंग मचा रहे थे| इसी दौरान जब करंजी थाने पदस्थ जब प्रधान आरक्षक समय लाल ने उनको समझाया तो हुड़दंग मचा रहे दबंग युवकों का झुंड पुलिस से ही भीड़ गया| लेकिन किसी तरह वहां मामला शांत हो गया| इसके बाद जब हवलदार अपने घर विश्रामपुर पहुंचा तो उसके पीछे एक दर्जन से ज्यादा हुड़दंगी उसके घर पर पहुंच आये और हवलदार पर हमला कर दिया| इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमा झपटी हुई|

इस घटना के बाद मामले की शिकायत हवलदार समयलाल ने विश्रामपुर पुलिस से की| जिसपर बलवा सहित अन्य धाराओं के तरह अपराध दर्ज किया| मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है| वहीं फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है|

मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमआर अहीर ने कहा कि किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा| चाहे वह कोई भी हो और किसी भी तरह का कोई राजनीति दबाव नहीं है|