पाकिस्तान में बड़ा हादसा: लाहौर से कराची जा रही Flight एयरपोर्ट के पास Crash, दर्जनों घर भी चपेट में आए
कराची. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक पैसेंजर प्लेन एयरबस ए320 शुक्रवार को कराची के पास क्रैश हो गया। यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था। प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ। प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 98 लोग सवार थे।85 यात्री इकोनॉमी क्लास में थे। 9 पैसेंजर बिजनेस क्लास में थे। बाकी क्रू मेंबर थे।
मकानों पर क्रैश हुआ विमान
क्रैश की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। प्लेन कराची एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर जिन्ना गार्डन इलाके की मॉडल कॉलोनी में क्रैश हुआ। इस इलाके को मलीर भी कहा जाता है। प्लेन जिन घरों पर गिरा, वहां आग लग गई। कई मकानों से धुआं निकलता देखा जा रहा है। कई परिवार इन घरों में फंसे हुए हैं।
10 साल पुराना था विमान- पीआईए
पीआईए के प्रवक्ता ने कहा- प्लेन 10 साल पुराना विमान था। इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आई। पायलट का नाम सज्जाद गुल है। एक को पायलट था। तीन एयर होस्टेस थीं। हम ये मानकर चल रहे हैं कि किसी का बचना बेहद मुश्किल है।